जयपुर। संजय सर्किल ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीप स्वीप के तहत अवैध स्मैक बिक्री के करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जो साथी के पकडे जाने के बाद से फरार चल रहा था। आरोपित पुलिस से बचने के लिए जयपुर से बाहर राजस्थान में कई स्थानों सहित इंदौर में रहकर फरारी काट रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशे की लत को पूरा करने व मौज मस्ती करने के लिए रुपयों की जरूरत होने पर अवैध स्मैक का कारोबार करता था। फिलहाल पुलिस आरोपित से अवैध स्मैक प्राप्त करने व बिक्री करने वालों के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपित के साथी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि पुलिस थाना संजय सर्किल ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध स्मैक बिक्री के करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे आरोपित मोहम्मद इलियास निवासी राजीव नगर हसनपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जो पुलिस से बचने के लिए जयपुर से बाहर राजस्थान में कई स्थानों सहित इंदौर में रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।