जयपुर। श्री दादू गौ सेवा समिति की ओर से टोंक रोड स्थित श्री दादू दयाल गौशाला में गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज के सान्निध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन व्यासपीठ से महामंडलेश्वर विष्णु शरण दास महाराज ने भगवान की स्तुति का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान की स्तुति से चित्त निर्मल बनता है।
सच्चे मन से की गई पुकार को भगवान कभी भी अनसुना नहीं करते। उधर, श्री दादू सुरभि 11 कुंडीय महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां प्रदान की गई। श्री गोपाल-रुक्मिणी एवं शिव-पार्वती मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिमाओं का अधिवास कराया गया। आयोजन से जुड़े भानु गौतम ने बताया कि आयोजन में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।