इंटरनेशनल वेडिंग एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव जयपुर में

0
242

जयपुर। गुलाबी नगरी एक बार फिर बनने जा रहा है शाही शादियों और टूरिज्म इनोवेशन की गवाह। जयपुर में 6 और 7 जुलाई को इंटरनेशनल वेडिंग एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्लूटीसी) 2025 का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में होने जा रहा है। इस आयोजन में देश विदेश से 500 से अधिक वेडिंग प्लानर और इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।

फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव की इस साल की थीम है “स्मार्ट वेडिंग एंड डेस्टिनेशन राजस्थान”। इवेंट गुरु, अरशद हुसैन ने आगे बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य राजस्थान को एक प्रमुख डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट के रूप में प्रमोट करना और वेडिंग इंडस्ट्री में नई तकनीकों, रुझानों और सस्टेनेबल समाधानों को आगे लाना है।

इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में ईको-फ्रेंडली वेडिंग्स, प्लास्टिक फ्री इवेंट्स, टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेकोर इनोवेशन, डेस्टिनेशन मैनेजमेंट और लग्जरी हॉस्पिटैलिटी जैसे विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही, वेडिंग से जुड़ी लाइटिंग, ऑडियो-विजुअल्स, स्टाइलिंग और डेकोर से संबंधित ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे। आईडब्लूटीसी में एक मुख्य आकर्षण रहेगा मिस राजस्थान के प्रतिभागी द्वारा फैशन शो जिसको योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा डायरेक्ट करेंगे।

एक खास आकर्षण के रूप में “वेडिंग ट्रबलशूटिंग ज़ोन” भी स्थापित किया जा रहा है, जहां शादियों के दौरान सामने आने वाली समस्याओं का रियल टाइम समाधान प्रस्तुत किया जाएगा। यह कॉन्क्लेव न केवल नेटवर्किंग का शानदार मंच बनेगा बल्कि राजस्थान को वैश्विक स्तर पर ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here