मानव जनकल्याण सेवा संस्थान की पहल: सर्व समाज के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित आठ सौ प्रतिभाओं का किया सम्मान

0
349
Eight hundred talents were honored in free mass marriage conference of all the communities
Eight hundred talents were honored in free mass marriage conference of all the communities

जयपुर। मानव जनकल्याण सेवा संस्थान जयपुर की ओर से आयोजित निशुल्क सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष व आयोजक अमर चंद कुमावत ने बताया कि हमारे संस्थान की ओर से सर्व समाज के पांच जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं आठ सौ प्रतिभाओं का सम्मान समारोह जयपुर के करणी विहार के धावास में गणपति पैलेस में आयोजित किया गया।

जिसमें मानव जनकल्याण सेवा संस्थान की पूरी टीम ने कार्य करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान श्री राम दरबार के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का माला और दुपट्टा—साफा पहनाकर श्री राम का छायाचित्र भेट कर स्वागत सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम को सभी जोड़ो को कन्यादान में दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली चीजें सहित सोने—चांदी के आईटम दिए गए।

इस दौरान कार्यक्रम में अतिथियों में कलाकार तारा भाई जोगिंदर युटुबर, सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रामेश्वर बंबोरिया, ओबीसी मोर्चा, जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत, युवा नेता छुट्टन यादव, स्वामी विवेकानंद कॉलेज डायरेक्टर संतोष कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नागा, हाईकोर्ट एडवोकेट मनीष कुमावत, बिंदु कुमावत, महिला समाजसेवी आशा कुमावत वेटलिफ्टर, संतोष कुमावत, भाजपा नेत्री उषा कुमावत, सिमरन कुमावत, रजनी कुमावत,विजय खुड़िया श्रीचंद अमर चंद मंडावरा, राधेश्याम बोहरा नानुराम कुमावत सौभाग सिंह राठौर,लक्ष्मी नारायण कुमावत, बबलू कुमावत, कैलाश कुमावत, प्रीतम जाजोरिया, पप्पू कुमावत, हर्ष कुमावत, प्रहलाद मालिया, रवि जाजोरिया, गोपाल गुर्जर, अनिल प्रजापति ,प्रधान प्रजापति, कुलदीप सिंह सत्यनारायण ,हरिशंकर, नितेश, पप्पू टेपन, मालीराम ,पवन कुमावत, उमेश सिंह राठौड़ ,मोहित कुमावत इत्यादि अतिथि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here