एयू जयपुर मैराथन 2026 का भव्य पोस्टर लॉन्च

0
282
Grand poster launch of AU Jaipur Marathon 2026
Grand poster launch of AU Jaipur Marathon 2026

जयपुर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से ब्रिटेन संसद ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में आयोजित भारत गौरव अवॉर्ड्स के अवसर पर 17वी ‘एयू जयपुर मैराथन 2026’ का भव्य पोस्टर लॉन्च किया गया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। जिसे वहां उपस्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और भारतीय समुदाय ने अत्यंत सराहा। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्माल फाइनेंस बैंक के सहयोग से एयू जयपुर मैराथन के अब तक सोलह संस्करण हो चुके हैं।

पोस्टर का विमोचन लंदन के सांसद नवेन्दु मिश्रा, यूके में पूर्व सांसद रहे वीरेंद्र शर्मा, हाउस ऑफ लॉर्ड्स सदस्य रेमी रेंजर, हाउस ऑफ लॉर्ड्स पूर्व मंत्री बेरोनिस संदीप वर्मा, प्रयाग महाकुंभ सलाहकार राकेश कुमार शुक्ला, लंदन पूर्व मेयर सुनील चौपड़ा, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा, “एयू जयपुर मैराथन सिर्फ एक मैराथन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, स्वास्थ्य जागरूकता और वैश्विक एकता का प्रतीक है। यह आयोजन शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक रूप से लोगों को जोड़ता है। हमें गर्व है कि इसके 17वें संस्करण का शुभारंभ विश्व लोकतंत्र के केंद्र हाउस ऑफ कॉमन्स, लंदन से हुआ, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।”

एक फरवरी 2026 को आयोजित होने वाली एयू जयपुर मैराथन की यह ऐतिहासिक घोषणा एक नई वैश्विक शुरुआत का संकेत है – एक भारत, जो दौड़ रहा है, जुड़ रहा है और गर्व से आगे बढ़ रहा है।

आईआईईएमआर के निदेशक और एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर मैराथन 2026 के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक प्रतिभागी आयोजन की जयपुर मैराथन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रारंभिक चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 50 प्रतिशत की विशेष छूट भी प्रदान की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस उत्सव का हिस्सा बन सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here