रोटरी क्लब जयपुर द्वारा आत्मरक्षा कार्यशाला का सफल आयोजन

0
611

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर के द्वारा वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल (इंटरैक्ट क्लब स्कूल) में एक प्रभावशाली सेल्फ डिफेन्स (आत्मरक्षा) कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। रोटरी सेल्फ डिफेंस की चेयरपर्सन रो.डॉ. पल्लवी सिंघवी के द्वारा शिहान हेमंत कुमार, संसई इंद्रा कुमारी और उनकी टीम के साथ मिलकर बच्चों को आत्मरक्षा की प्राकृतिक, सरल और तकनीकी विधियों से प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य 240 विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के समग्र और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना था, जिससे वे किसी भी विषम परिस्थिति में स्वयं की रक्षा कर सकें और “सुरक्षित घर लौट सकें।”

रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष रो.सी.ए. दुर्गेश पुरोहित,डायरेक्टर न्यू जनरेशन रो.महेन्द्र कुमार शर्मा,इंटरैक्ट क्लब चेयरपर्सन रो. पीयूष जैन एवं पायल जैन की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को विद्यालय की प्राचार्या मालिनी मलिक एवं मॉडरेटर पल्लवी भागचंदानी द्वारा विशेष सराहना मिली।

उन्होंने रोटरी क्लब से अनुरोध किया कि इस प्रकार की कार्यशाला को नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में स्कूल की पाठ्यचर्या में शामिल किया जाए। यह कार्यशाला विशेष रूप से लड़कियों के लिए अत्यंत उपयोगी रही, जिन्होंने उत्साह के साथ भाग लेकर आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस की। इस तरह की पहल से बच्चों में न केवल साहस का संचार होता है बल्कि सामाजिक सुरक्षा के प्रति सजगता भी विकसित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here