जयपुर। घुमंतू जाति उत्थान न्यास सांगानेर महानगर जयपुर द्वारा सेक्टर-28 कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे प्रताप नगर स्थित बनजारा बस्ती में विद्यारम्भ संस्कार के साथ बाल संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ भारत माता के पूजन एवं वैदिक विधि से संस्कार किया गया।
न्यास के जयपुर प्रांत संयोजक महेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि घुमंतू समाज के बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार से जोड़ने के लिए सांगानेर में यह दूसरा केन्द्र प्रारंभ किया गया है। उन्होंने घुमंतू समुदाय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करवाते हुए समाज के नवाचार की आवश्यकता को रेखांकित किया।
इस मौके पर गायत्री परिवार की रेणु भट्ट, ममता बंसल, विमल कंवर, अलका तिवारी, नेहा अग्रवाल व सुमन खंडेलवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न कराया। जिसके पश्चात बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सांगानेर ने दस्तावेजों की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब उनके पास आवश्यक दस्तावेज हों। विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा ने समुदाय से क़ानून का पालन करने व अपराध से दूर रहने का आग्रह किया और बच्चों के संस्कार के लिए ऐसे केन्द्रों की आवश्यकता बताई।
भाजपा प्रवक्ता प्रताप राव ने बाल संस्कार को आज की सबसे बड़ी ज़रूरत बताते हुए ऐसे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकरण शर्मा, विभाग संघचालक सांगानेर ने की। कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं संचालन बाल संस्कार केन्द्र संयोजक सांगानेर महानगर बिजेन्द्र कुमार शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह, राजीव चौहान, अर्जुन सिंह, पृथ्वी सिंह, महेश कुमार वर्मा, ब्रम्हा शर्मा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।