जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पुनर्गठन और एस आई भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार सरकार पर हमलावर है। कोर्ट की सुनवाई से एक दिन पहले बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही मिली हुई है मगर इनकी मिलीभगत से युवाओं के भविष्य को चौपट नहीं होने दूंगा। बेनीवाल ने शहीद स्मारक पहुंचकर युवाओं से साफ शब्दों में कहा कि यह लड़ाई राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं के हक की लड़ाई है और इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
बेनीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से आयोग में लगातार भ्रष्टाचार पनपता रहा है। जिन लोगों ने मेहनत से परीक्षा दी, आज वो कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं और जिनके परिवार में रसूखदार लोग हैं वो मलाई काट रहे हैं। यह अन्याय अब नहीं चलेगा।
मुझ पर दबाव बनाने की भूल न करे सरकार
सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि आपने देखा होगा किस तरह दिल्ली कूच के ऐलान के पश्चात भजनलाल सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना कर सोच रही है कि इससे हनुमान बेनीवाल पर दबाव बनेगा मगर सीएम भजनलाल को समझना होगा इस तरह के दबाव के आगे और नेता झुकते होंगे मै नहीं। यह लड़ाई आरपार की है और इसमें फैसला भी वैसे ही होगा।
युवाओं के हित में है मेरी लड़ाई
सांसद ने कहा प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के हितों की लड़ाई हम लड़ रहे है,सत्ता में आने से पहले भाजपा ने झूठे वादे किया और उस झूठ का पर्दाफाश अब लोगो के सामने भी हो गया ।