जयपुर। एसएमएस हॉँस्पिटल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैतों से 75 लाख के रत्न-जवाहरात खरीदने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के मुंबई स्थित फ्लैट से 70 लाख कीमत के जवाहरात बरामद किए है। आरोपी ने डकैतों को रत्न-जवाहरात नकली बताए और सोना 16 कैरेट का बताकर पूरा सामान ‘लाख रुपए में खरीद लिया था। इस मामले में पहले ही 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं बदमाशों ने रत्न-जवाहरात खरीदने वाले के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा इस मामले में फरार दो बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एसएमएस हॉँस्पिटल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैतों से लूट का माल खरीदने वाले अजय कुमार नट (39) निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल ठाणे, मुंबई (महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्लैट की तलाशी में डकैतों से खरीदे गए 70 लाख रुपए कीमत के रत्न-जवाहरात बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि उसने डकैतों से कहा था कि रत्न-जवाहरात नकली है।
सोने को भी 16 कैरैट का बताकर 1 लाख रुपए में खरीद लिया। गौरतलब है कि डकैती के मामले में पृलिस बदमाश थर्मवीर उर्फ राहुल जाट,राहल चौधरी, अरविन्द जाटव उर्फ नेता और अनिकेत उर्फ लाला को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। इनके कब्जे से डकैती की वारदात में यूज होंडा सिटी कार, एक रिवॉल्वर, दो बाइक जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा इस मामले में फरार सरगना संतोष सिंह चौहान और विशाल उर्फ बिस्सू की तलाश की जा रही है।
ज्ञात रहे की आदर्श नगर की साकेत कॉलोनी निवासी बृजमोहन गांधी ने मामला दर्ज करवाया था कि 3 जून को वह जौहरी बाजार के रत्लासागर स्थित ऑफिस से कपड़े के बैग में 75 लारख रुपए कीमत के रत्न-जवाहरात लेकर निकले थे। रामसिंह रोड पर पृथ्वीराज टी पॉइंट की रेड लाइट होने परकार रोककर बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशशीशा तोड़कर कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए। लूटे ग एमाल की कीमत करीब 75 लाख रुपए थी।