जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में 5वां आईईईई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “स्थायी ऊर्जा एवं भविष्य का विद्युत परिवहन ” 9 से 12 जुलाई 2025 के बीच आयोजित होने जा रहा है। इसका आयोजन संस्थान के ऊर्जा एवं पर्यावरण केंद्र द्वारा किया जा रहा है।
यह एक प्रमुख वैश्विक मंच है, जिसका उद्देश्य स्थायी ऊर्जा, विद्युत वाहन, स्मार्ट ग्रिड, और स्वच्छ परिवहन से जुड़े नवाचारों पर वैश्विक विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें विश्वभर से लगभग 650—700 प्रतिष्ठित शोधकर्ता, शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ और नीति-निर्माता एकत्रित होंगे।
चार दिवसीय इस सम्मेलन में निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियाँ शामिल होंगी:
प्रख्यात शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों द्वारा ट्यूटोरियल्स और कीनोट भाषण, उद्योग सत्र, वैश्विक शोधकर्ताओं द्वारा तकनीकी पेपर और पोस्टर प्रस्तुतियाँ, नई चुनौतियों और नवाचारों पर आधारित पैनल डिस्कशन्स इत्यादि किए जाएँगे। इसके आलावा, एक विशेष सत्र वीमेन इन इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईई) का होगा, जिसमें विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित महिला शोधकर्ता और शिक्षकों द्वारा मुख्य भाषण एवं पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।
आज जब दुनिया नेट-ज़ीरो उत्सर्जन और सतत परिवहन की ओर तीव्रता से अग्रसर है, तब इस सम्मेलन का उद्देश्य एक ऐसा सशक्त मंच प्रदान करना है जहाँ ज्ञान का आदान-प्रदान, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और स्थायी ऊर्जा भविष्य के लिए संयुक्त प्रयास संभव हो सकें। यह संस्थान सभी शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप, उद्योग विशेषज्ञों और छात्रों को इस अंतरराष्ट्रीय मंच का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है।