जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित नशे करने का आदि है और नशा पूर्ति और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले मोबाइल स्नैचर राहुल प्रजापत निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से छीना गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशे करने का आदि है और नशा पूर्ति और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है।