जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में अपहरण कर एक स्कूल की चौदह वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित रिश्तेदार झूठ बोलकर धोखे से अपने साथ ले गया था। जहां विरोध करने पर नाबालिग छात्रा को मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर की रहने वाली पीडिता की मां ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी चौदह वर्षीय बेटी स्कूल में पढ़ती है। वहीं पड़ोस में रहने के कारण आरोपित रिश्तेदार का घर पर आना-जाना था। दूर का रिश्तेदार होने के चलते नाबालिग बेटी से उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि पढ़ाई करने जाते समय आरोपित रिश्तेदार उसके रास्ते में मिला।
झूठ बोलकर आरोपित रिश्तेदार ने धोखे से अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद अकेला मिलने पर डरा-धमकाकर नाबालिग स्कूल छात्रा से देहशोषण करने लगा। परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। आरोपित रिश्तेदार की करतूत का पता चलने पर नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
अश्लील वीडियो बनाकर परिचित ने ब्लैकमेल कर किया महिला से देहशोषण
वहीं विधाधर नगर थाना इलाके में परिचित युवक के एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अश्लील वीडियो बनाकर आरोपित परिचित ने ब्लैकमेल कर देहशोषण किया। बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपए के जेवरात भी ऐंठ लिए। पुलिस ने जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कर दूदू थाना पुलिस को भेज दी है।
पुलिस ने बताया कि विद्याधर नगर की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित होने के कारण आरोपित से उसकी जान-पहचान थी। बातचीत होने के कारण आरोपित ने उसके बच्चों का अच्छे परिवार में रिश्ता करवाने का झांसा दिया। झूठ बोलकर उसे मिलने के बहाने दूदू बुलाया। मिलने जाने पर आरोपित ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके अश्लील फोटो-वीडियो मोबाइल में बना लिए।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार जबरदस्ती देहशोषण किया। विरोध करने पर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपए के जेवरात सहित नकदी ऐंठ लिए। आए दिन की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित महिला ने आरोपित परिचित के खिलाफ थाने में शिकायत दी। मामला दूदू थाना क्षेत्र का होने पर पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर काटकर दूदू थाना पुलिस को भेज दी है।