बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

0
246
The gang that looted jewellery was caught by the police
The gang that looted jewellery was caught by the police

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड में कई वारदात करना कबूल किया हैं। बदमाशों ने राजस्थान में जयपुर और कोटा में 20 से ज्यादा वारदात की हैं। गिरफ्तार बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग के शातिर बदमाश बुच्या उर्फ धर्मा (46) निवासी कंझावला जिला रोहिणी दिल्ली हाल निवाई जिला टोंक, गणेश सोलंकी (23) निवासी कानोता जयपुर हाल निवाई जिला टोंक,सुरज सोलंकी (21) निवासी कानोता जयपुर हाल निवाई जिला टोंक और करण उर्फ कालू रॉय (29) निवासी कंझावला जिला रोहिणी दिल्ली हाल निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के 3-4 सदस्य ऑटो में आते हैं। पहले गिरोह का एक सदस्य महिला —पुरुष जिसके साथ धोखाधडी होती है उससे जैसे रींगस या अन्य स्थान का रास्ता पूछता है। पहला वाला बातों में उलझाकर बोलता है किराये खाने पीने के लिये पैसे नहीं है। मालिक ने काम से निकाल दिया है। उसी समय गिरोह का दूसरा सदस्य आ जाता है।

पहला सदस्य उससे भी यही बात कहता है जो उसको 100-200 रुपये दे देता है। पहले वाला बोलता है कि मैं मालिक के यहां से बैग ले आया हूं। इसमें पता नहीं क्या है दूसरा साथी बैग चेक कर झूठ बोलता है कि इसमें तो 5-6 लाख रुपये हैं। उसके बाद पहला वाला साथी महिला — पुरुष व अपने साथी को बोलता है कि बैग आप रख लो उसे खर्चे के 40-50 हजार रुपये दे दो। दूसरा साथी बोलता है कि वह रुपये लेकर आता है।

पहला साथी किसी को कहां जाने नहीं देता है और बोलता यहीं दो। उसी समय तीसरा साथी आ जाता है। सभी एक दूसरे से अन्जान बनकर महिला — पुरुष को बातों में उलझाकर पैसों का लालच देकर बोलते हैं, कि बैग आप रख लो जो भी गहने हैं, उतारकर दे दो। गहने बेचकर यह पैसे लेकर अपने गांव चला जायेगा । सभी आरोपित आपराधिक किस्म के व्यक्ति है। जो सम्पूर्ण राजस्थान एवं अन्य राज्यों में जाकर वारदात को अंजाम देते हैं।

यह एक अंतरराज्यीय गैंग है। गैंग का एक सदस्य के द्वारा दूर रहकर पुलिस व आने जाने वाले लोगों का ध्यान रखता है। आरोपियों ने जयपुर शहर में ईलाका थाना, मालपुरा गेट, सांगानेर, छोटी चौपड़ कोतवाली, ब्रहम्पुरी, भट्टा बस्ती, सिंधी कैंप, रेल्वे स्टेशन सदर, संजय सर्किल, दादी का फाटक झोटवाड़ा में करीब एक दर्जन व कोटा में 07-08 वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों ने अन्य राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, मुंबई में कई वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों से जयपुर शहर की अन्य और वारदातें खुलने की संभावना के चलते पूछताछ जारी है।

थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि 29 जून को हरिलाल सिंधी (44) निवासी 10/192 मालवीय नगर थाना जवाहर सर्किल जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी चाची कमला (72) 26 जून को सुबह करीब साढे 11 से 12 बजे के बीच सेक्टर 13 मालवीय नगर कबूतरों को दाना डालने पास में ही सूर्या पार्क गई थी। तीन बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनके हाथ से एक सोने का कंगन और सोने की दो बालिया उतरवा कर ले गए।

इस दौरान कमला को कोई एहसास नहीं हुआ कि उसके साथ क्या हो रहा हैं। घर आकर पता चला, तब परिवार को जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जिस के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here