July 13, 2025, 2:59 am
spot_imgspot_img

भाजपा नेताओं के अभिनंदन समारोह में दिया एकता और अखंडता का संदेश

जयपुर। जहां एक ओर देश को तोड़ने की साजिशें की जा रही हैं,वहीं दूसरी ओर प्रवासी संघ राजस्थान विंग के प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनिया एवं राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश योगी की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं विधायक विराटनगर कुलदीप धनकड़ के जन्मदिवस को (अभिनंदन समारोह) एक यादगार दिन के रूप में मनाते हुए आयोजकों ने समाज में एकता और अखंडता का अद्भुत संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और दोनों नेताओं को शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की सोच को आगे बढ़ाते हुए अत्यंत प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कहा कि “जब सभी प्रदेशों के लोग एक-दूसरे का सम्मान करेंगे, परस्पर सांस्कृतिक गौरव साझा करेंगे और एक परिवार की तरह एकजुट रहेंगे। तभी एक भारत का सपना साकार होगा।”

नगरीय विकास मंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से पधारे सभी प्रवासी जनों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने राज्यों में राजस्थान के निवासियों को परिवार का हिस्सा मानकर सहयोग करें और एकता के सूत्र में बंधे रहें।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के इस दूरदर्शी एवं राष्ट्रहितैषी विचारों का आभार व्यक्त किया तथा इस एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

भीम सिंह कासनिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के विभिन्न वर्गों में समरसता और भाईचारे की भावना को बल मिलता है। वहीं जगदीश योगी ने जन्मदिवस समारोह को समाज हित में प्रेरणादायक बताया और एकजुटता के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कई समाज के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पुष्प वर्षा, माल्यार्पण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने प्रिय नेताओं का सम्मान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles