जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित का आरोप है कि आरोपित ने दो लाख रुपए मंथली सैलरी मिलने के लालच में उसे फांसा और फिर वीजा के नाम पर रुपए ऐंठते रहे। ठगी का पता चलने पर पीड़ित युवक ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि अजमेर के केकड़ी निवासी विशाल राव (28) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह जयपुर में नौकरी करने के दौरान पांच्यावाला बस स्टेंड पर उसकी मुलाकात विजेंद्र सिंह से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपित विजेंद्र सिंह ने खुद की इटली में अच्छी जान-पहचान होना बताया।
राजस्थान के बहुत से लोगों को इटली में अलग-अलग होटलों में नौकरी दिलाने के बारे में बताया। इटली की नामी होटल में नौकरी लगाने के लिए कहा। बातों में आने पर नौकरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इटली में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। वीजा के एवज में 1.63 लाख रुपए खर्च होना बताया। उसे झांसा दिया गया कि इटली में होटल में नौकरी के दौरान उसे इंडियन करेंसी में 2 लाख रुपए से अधिक मंथली सैलरी मिलेगी।
जनवरी-2025 में पीड़ित ने कहे अनुसार उन्हें 1.63 लाख रुपए दे दिए। आरोप है कि उससे कुछ ब्लैंक दस्तावेज पर साइन भी करवाए गए। वीजा के काम में दिक्कत आने की बताकर मार्च 2025 में 80 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी 15 हजार रुपए खर्चा बता कर ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए।
अलग-अलग बहाना बनाकर रुपए लेने के दौरान 1 लाख रुपए और देने की डिमांड की। बार-बार रुपयों की डिमांड को देखकर पीड़ित ने अपने दिए कुल 2.58 लाख रुपए लौटने के लिए कहा। रुपए देने का दबाव बनाने पर आरोपित ने धमकाया। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया।