स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर ग्रेटर को मिलेगा मिनिस्टीरियल कैटेगरी में पुरस्कार

0
202

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मिनिस्टीरियल कैटेगरी में पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाएगा।

यह पुरस्कार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निगम को प्राप्त हो रहा हैं स्वच्छ सर्वेक्षण दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है, और इस पुरस्कार को प्राप्त करना जयपुर के लिए गौरव की बात है।

महापौर डॉ. सौम्या आगामी 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पुरस्कार समारोह में जयपुर ग्रेटर का प्रतिनिधित्व करेंगी और यह मंत्री स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करेंगी।

इस अवसर पर डॉ.सौम्या ने कहा कि “यह पुरस्कार जयपुर वासियों, सफाई मित्रों और नगर निगम टीम की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जयपुर को और भी स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर बनाएं।

पिछली रैंकिंग से लेकर इस सम्मान तक का सफर एक असाधारण छलांग है, और यह साबित करता है कि अगर संकल्प हो तो कुछ भी असंभव नहीं। हमारा लक्ष्य है कि अगले वर्ष जयपुर देश के नंबर वन स्वच्छ शहर बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here