श्रावण मास में सजी सीताराम जी की फूल बंगला झांकी

0
102
Sita Ram Ji's Phool Bangla tableau decorated in the month of Shravan
Sita Ram Ji's Phool Bangla tableau decorated in the month of Shravan

जयपुर। समाज श्री सीताराम जी द्वारा सीताराम जी को बड़ी धूमधाम से झूला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। संस्था के मंत्री राम बाबू झालानी ने बताया कि सीताराम जी को 681 साल पुरानी संतो की तपोभूमि जमवारामगढ़ अम्बकेश्वर महादेव मंदिर में सुन्दर फूलों से भगवान राम की झुला झांकी सजा कर भगवान को नूतन पोशाक पहना कर फूलों का श्रृंगार किया। आए हुए सन्तों महंतों को माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

समाज के लोगों ने भगवान के झूलों के पद गाकर रीझाया। समाज के सदस्यों ने शंकर भगवान का दूध दही और जल से अभिषेक महाआरती कर देश प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की। भोलेनाथ को दाल बाटी चूरमे का भोग लगाकर भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here