जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन (बाइक) चुराने वाले वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक का आदि है और अस्पतालों के आसपास व जयपुर ग्रामीण जिले में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चौमूं थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन (बाइक) चुराने वाले वाहन चोर अखिलेश शर्मा और विष्णु सैनी उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपित सामोद जिला जयपुर के रहने वाले है।
ये दोनों लंबे समय से क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चुराई गई आठ बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी की बाकी बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके।