बिजली चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
151
Electricity thief arrested
Electricity thief arrested

जयपुर। डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी निरोधक थाना जयपुर शहर की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को बिजली चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल एसपी विजिलेंस महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला 3 मई 2024 को सामने आया था। पीड़ित ने श्री बालाजी नगर ,सांगानेर निवासी सतीश कुमार गुप्ता ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया था। एफ-तृतीय, सांगानेर के इंजीनियर ने मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद थाने में केस दर्ज किया गया।

मामला दर्ज होने के बाद जांच में सामने आया है बृजेश कुमार गुप्ता और राजेश उर्फ राजकुमार माली ने निगम कर्मचारियों से मिलीभगत कर अपने मकान पर अवैध बिजली मीटर लगवा लिया और बिजली चोरी करने लग गए।

थानाधिकारी धूणाराम मीणा ने जांच के बाद बृजेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। सुनवाई के दौरान जयपुर मेट्रो प्रथम,एडीजे -1 ने बीस -बीस हजार रुपए जमानत मुचलका भरने के आदेश पर उसे छोड़ने के आदेश दिए। महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया इस मामले में लिप्त सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। जिनकी पहचान कर ली गई है। आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here