जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को कल्याण एंड संस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए जा रहे स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ राजस्थान 2025 सीजन 4 की फाइनलिस्ट मॉडल्स की सैश सेरेमनी अजमेर रोड स्थित होटल रीगल बाय रिदम में की गई। इस एक्टिविटी की शुरुआत टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स की घोषणा के साथ हुई।
आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि इस प्रेजेंट के लिए पूरे राजस्थान से 1000 से अधिक गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें अलग अलग चरणों से होते हुए 30 मॉडल्स ने ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी जगह पक्की की। इस प्रेजेंट का ग्रैंड फिनाले इसी महीने के अंत में गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें अलग अलग फैशन सीक्वेंस में डिजाइनर ड्रेसेज में रैंप वॉक कर टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती हुई नजर आएंगी। फिनाले के लिए सिलेक्ट हुईं टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा सात दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी, जिसमें ग्रूमिंग, वॉकिंग, कम्युनिकेशन, स्टाइलिंग इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस सैश सेरेमनी के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व डीजीपी राजस्थान पुलिस रवि प्रकाश मेहरड़ा, होटल सफारी के एमडी पवन गोयल, श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया 2024 अनीता यादव, बीजेपी लीडर राजीव शर्मा, अजय सिंह राठौड़ और अशोक कुमार उपस्थित रहे।




















