जगदगुरु आश्रम में तीस दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव प्रारंभ

0
172
Som Pradosh: Indradev did the Abhishek of Mahadev, tableau was decorated
Som Pradosh: Indradev did the Abhishek of Mahadev, tableau was decorated

जयपुर। सावन के पहले सोमवार को गोविंद देव मंदिर के पास स्थित जगद्गुरु आश्रम स्थित श्रीयंत्र युक्त स्फटिक शिवलिंग पर रुद्राभिषेक और सहस्त्रघट अनुष्ठान किया गया। श्रावण मास में शिव भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जगदगुरु परमार्थिक न्यास की ओर से तीस दिवसीय रुद्राभिषेक महोत्सव मनाया जा रहा है।

महंत स्वामी अक्षयानंद महाराज ने बताया कि भगवान शिव थोड़ी सी भी भक्ति से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी को धर्म, पूजा और भारतीय संस्कृति से जोडऩा है।

न्यास की ओर से पूजा-अभिषेक की सम्पूर्ण सामग्री, सहस्त्र घट की व्यवस्था एवं विद्वान पंडितों की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। वे भक्तजन जो साधनों के अभाव में पूजा नहीं कर पाते, वे भी श्रद्धा से भागीदारी कर सकेंगे।

कार्यक्रम संयोजक चंद्र महेश झालानी एवं कोषाध्यक्ष जुगल किशोर आमेरिया ने बताया कि यह पवित्र अनुष्ठान 14 जुलाई श्रावण के पहले सोमवार से प्रारंभ हो गया है। यह 9 अगस्त तक प्रतिदिन सम्पन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here