स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ डॉ निधि पटेल ने किया निरीक्षण

0
172

जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ निधि पटेल ने सोमवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कराएं जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के विस्तार में हो रहे नए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सामग्री का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ने कहा कि परकोटे के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा में जल्द लाभ मिलें, इसके लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के विस्तार में बचे निर्माण कार्यों को तुरंत पूरा कराएं, जिससे कि आमजन को लाभ मिलें। वहीं स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने चौगान स्टेडियम में स्मार्ट सिटी की ओर से किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने इनडोर स्टेडियम, तरणताल, चौगान स्टेडियम में विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र गुप्ता, अधिशाषी अभियंता अमित गर्ग आदि इंजीनियर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here