जयपुर। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाईन चांदपोल जयपुर में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवायें देने वाले एक मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक,छह डीजीपी डिस्क एवं प्रमाण पत्र, पांच डीजीपी प्रशंसा पत्र, चार राजस्थान पुलिस सेवा पदक देकर सम्मानित किया एवं 68 सर्वोत्तम सेवा पदक, 76 अति उत्तम सेवा पदक, 391 उत्तम सेवा पदक भी देकर सम्मानित किया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीजीपी डिस्क विशेष कार्य करने वालों को ही दी जाती है। इतनी बड़ी फोर्स में जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाय तो यह उनके काम का भी सम्मान है। बाकी के लोग भी इनसे प्रेरणा लें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी लगन, समर्पण एवं मेहनत से जनता की सेवा का कार्य करते हुए पुलिस का नाम आगे बढ़ाते रहेंगे।

डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वालों में पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम, सहायक निदेशक एफएसएल डॉ के.एन. वशिष्ठ, डॉ आनंद कुमार, डॉ बैजू माथुर, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह,कांस्टेबल गणेशाराम एवं डीजीपी प्रशंसा पत्र से सम्मानित उपनिदेशक एफएसएल डॉ राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक वैज्ञानिक एफएसएल शिव लाल धाकड़, गिन्नी,शिव कुमार, रमेश कुमार जांगिड़ शामिल थे। साथ ही मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार गौतम, राजस्थान पुलिस सेवा पदक उप निरीक्षक इंद्रा अहलावत, हेड कांस्टेबल घासी राम एवं जल सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव एवं 68 सर्वोत्तम सेवा पदक, 76 अति उत्तम सेवा पदक एवं 391 उत्तम सेवा पदक से सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात योगेश दाधीच पुलिस उपायुक्त मुख्यालय देवेन्द्र कुमार विश्नोई,पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, पूर्व तेजस्विनी गौतम,उत्तर राशि डोगरा डूडी,अपराध कुन्दन कवरिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाखन मीणा,सहायक पुलिस आयुक्त हेमराज मूंड सहित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।