जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बीकानेर एसयू टीम ने कार्रवाई करते हुए एससी—एसटी न्यायालय बीकानेर के विशिष्ट लोक अभियोजक को जगदीश कुमार पांच सौ रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बीकानेर एसयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके मुकदमें में ट्रायल के दौरान गवाह के सही बयान करवाने की एवज में एससी—एसटी न्यायालय का विशिष्ट लोक अभियोजक जगदीश कुमार ने एक हजार रुपये रिश्वत की मांग कर पांच सौ रुपये पूर्व में सत्यापन के दौरान प्राप्त करना किए है।
इसके बाद एसीबी बीकानेर एसयू टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एससी—एसटी न्यायालय का विशिष्ट लोक अभियोजक जगदीश कुमार को पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।