झूला महोत्सव: सांसद और विधायक ने ठाकुर जी को झूलाया झूला

0
353
Swing Festival: MP and MLA made Thakur ji swing
Swing Festival: MP and MLA made Thakur ji swing

जयपुर। श्री गुरूकृपा सत्संग मण्डल के तत्वाधान में श्री नारायण धाम नृसिंह मंदिर में श्री सीताराम नाम संकीर्तन व झूला महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरूपूर्णिमा व सावन माह के शुरू होने के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ठाकुर जी का भव्य श्रृंगार किया गया व ठाकुर जी को झूले में बैठाकर भक्तों द्वारा झूला झूलाया गया।

कार्यक्रम संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम ब्रहम्मपीठाधीश्वर स्वामी रामरतनदेवाचार्य के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकडो भक्तो ने सीताराम नाम संकीतर्ण किया व ठाकुर जी को झुला झुलाया । संकीर्तण में भक्त जमकर नाच भी रहे थे । कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य के साथ पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने भी ठाकुर जी को झुला झुलाया।

पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में जयपुर की सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामप्रसाद अग्रवाल, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, विधायक प्रत्याशी चंद्रमनोहर बटवाडा सहित नगर निगम के पार्षद, व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here