जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले की कड़ी निंदा

0
206

जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले बुधवार को जयपुर पहुंचे और मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ठाकरे गुट द्वारा हिंदीभाषी लोगों पर हो रहे अत्याचार और मारपीट की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

आठवले ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “अगर जरूरत पड़ी, तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमारी पार्टी हिंदी भाषी समुदाय के साथ खड़ी है और उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ेगी।”

राजस्थान में पार्टी के विस्तार को लेकर भी आठवले ने भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सैनी के नेतृत्व में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। “हमारे कार्यकर्ता प्रदेश के कोने-कोने में पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं,” उन्होंने कहा।

मंत्री आठवले ने बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “रिपब्लिकन पार्टी जनता के अधिकारों और हकों की लड़ाई लड़ रही है। हम बेरोजगारी जैसे विषयों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे।”उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी सामाजिक न्याय की दिशा में अपने सिद्धांतों के अनुरूप लगातार काम करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here