जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग जिला ब्यावर के रायपुर तहसील के कानुजा सेक्टर में कार्यरत हेल्थ सुपरवाइजर चेतन सिंह (संविदाकर्मी) को पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आरोपित हेल्थ सुपरवाइजर ने महिला आशा सहयोगिनी से राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल आशा सॉफ्ट पर क्लेम फॉर्म अपलोड करने की एवज में पन्द्रह सौ रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़िता की शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कर आरोपित हेल्थ सुपरवाइजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी पैंट की जेब में रखी रिश्वत की राशि बरामद कर ली।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्यवाहक महानिदेशक) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी अजमेर टीम को शिकायत मिली कि आंगनबाड़ी केन्द्र भीला तहसील रायपुर जिला ब्यावर की आशा सहयोगिनी द्वारा किये गये कार्यों के बदले भुगतान के लिए राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल आशा सॉफ्ट पर आशा क्लेम प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड करने की एवज में सेक्टर सुपरवाइजर (कानुजा) चेतन सिंह पन्द्रह सौ रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है जिस पर एसीबी अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए हेल्थ सुपरवाइजर चेतन सिंह (संविदाकर्मी) को पन्द्रह सौ रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।