जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित महिला तस्कर सम्पत्ति अटोलिया (31 )निवासी दूदू जिला जयपुर ग्रामीण और हाल हरमाड़ा पिंकी सांसी( 25) निवासी दौसा हाल हरमाडा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित महिला तस्करों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है।