जयपुर । जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खातीपुरा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के पांच दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ( एसपी जीआरपी अजमेर) नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले टीकम बैरवा (26) निवासी वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर और अजय सैनी (20) निवासी लेखराज नगर जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया। जीआरपी थाना पुलिस ने एएएसआई जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। जहां टीम ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर वाहन चोरों का पीछा करते हुए धर-दबोचा।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों टीकम बैरवा और अजय सैनी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के पांच दुपहिया वाहन जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।