जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल-पर्स छीनने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक व लूटे गए तीन मोबाइल बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित राहगीरों से मोबाइल-पर्स छीनकर अपने नशे की लत को पूरा करते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल-पर्स छीनने वाले आरोपी वसीम (21) निवासी जेपी कॉलोनी भट्टा बस्ती और इरफान उर्फ अरसद (23) निवासी बजरंग नगर भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने राहगीरों से मोबाइल-पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की। जिनकी निशानदेही पर राहगीरों से लूटे गए तीन मोबाइल जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत के चलते लूट करना बताया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।