ऋतू आईवीएफ की लैब हुई अधिक उन्नत और सुरक्षित

0
202
Ritu IVF's lab has become more advanced and safer
Ritu IVF's lab has become more advanced and safer

जयपुर। राजधानी के सोडाला स्थित रितु आईवीएफ क्लिनिक ऐसे शादीशुदा जोड़ों के लिए एक आशा की नई किरण बनकर उभरा है,जो किसी कारणवश माता पिता नहीं बन पाते, जगह जगह इलाज कराकर निराश हो चुके ऐसे कपल का सपना रितु आईवीएफ सेंटर पर साकार हो रहा है। डायरेक्टर डॉ ऋतु अग्रवाल ने बताया कि हमारी क्लिनिक बच्चों के लिए तरस रहे निराश जोड़ों के लिए खुशियां लेकर आया हैं, ऐसे कई जोड़े हैं जिनके घर में आज बच्चों की किलकारियां गूंज रही हैं।

डॉ ऋतु ने बताया कि हमने अब क्लिनिक को आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए उन्नत और आधुनिक तकनीक से जोड़ा है। आईवीएफ लेब में अब यूके आधारित और उत्तर भारत में पहला आईएमटी मैचर जो एक इलेक्ट्रिोनिक विटनेसिंग सिस्टम स्थपित किया गया है।

यह आधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरण लैब में रखे महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु की सही पहचान कराएगा और मिस मैच होने का खतरा पूरी तरह से खत्म करके जोड़े के सटीक शुक्राणु और अंडाणु की पहचान करेगा। डॉ ऋतु ने आगे बताया कि अगर मिस मैच की थोड़ी संभावना होती है यह उपकरण अलार्म की तरह इंडीकेट करेगा।

जिससे मिस मैच की थोड़ी बहुत संभावना भी खत्म करेगा व सही चयन में मदद करेगा। यह डिवाइस शादीशुदा जोड़ों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद खुशी प्रदान करने में मदद करेगा। इसके अलावा भरोसेमंद और सुरक्षित गर्भधारण की गारंटी सुनिश्चित होगी। लैब को आगे चलकर एआई आधारित टूल से जोडक़र अधिक उन्नत और तकनीक से लैस बनाया जाएगा ताकि अंडाणु और शुक्राणु की सही पहचान और चयन में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here