जयपुर। राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के द्वितीय चरण के द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया में गुरूवार को वृत्त-द्वितीय, मानसरोवर, जयपुर में चुनाव पर्यवेक्षक मोहन सिंह, गोविन्द नाटाणी के नेतृत्व में आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न कराए गए। इस चुनाव प्रक्रिया में विनोद शर्मा को तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के वृत्त-द्वितीय मानसरोवर जयपुर में विनोद शर्मा को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये जाने पर उप आवासन आयुक्त, के.के. दीक्षित द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मनुज ठाकुर, मधुर मलिक, विजय सिंह घनश्याम मीणा पुष्पेन्द्र मीणा सहित कार्यालय मंत्री मो. युसूफ खान सहित संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य शाखाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहें।



















