जयपुर। सिरसी रोड स्थित पाल वाले बालाजी प्रांगण में श्याम भजन संध्या का आयोजन भक्तिभाव के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्याम भक्ति की गंगा बहाते हुए भजन प्रवाहकों सागर शर्मा, सरोज धाकड़, हरि नारायण शर्मा ने अपनी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को श्याममय कर दिया। उनके भजनों ने भक्तों को झूमने और भावविभोर होने पर विवश कर दियाा रोशन शर्मा , मनोज नीचनानी, महेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनोज जांगिड़, संदीप अग्रवाल, कमल मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल, नीलेश शर्मा और मनोज शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
इस मौके पर श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। अखंड ज्योत सेवा के साथ सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। संपूर्ण आयोजन में श्रद्धा, भक्ति एवं सेवा का अनुपम संगम देखने को मिला।