किडनी फेल और कमजोर हार्ट वाले बुजुर्ग का किया सफल ऑपरेशन

0
175
Successful operation done on an elderly person with kidney failure and weak heart
Successful operation done on an elderly person with kidney failure and weak heart

जयपुर। एसआरके हॉस्पिटल के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश शर्मा ने मल्टीपल समस्याओं से जूझ रहे एक बुजुर्ग के प्रोस्टेट एवं किडनी में स्टोन की समस्या को पूरी तरह दूरबीन तकनीक से ठीक करने में सफलता मिली है। दरअसल मामला इसलिए गंभीर था कि बुजुर्ग मरीज का हार्ट 20 प्रतिशत ही काम कर रहा था, ऐसे में अत्याधुनिक मशीनों के सहारे मरीज का इलाज किया गया। डॉ. शर्मा बताते हैं कि 80 साल के बुजुर्ग का किडनी फेल हो चुका था, एवं किडनी में स्टोन एवं प्रोस्टेट की भी समस्या थी। जिसके चलते वे सेप्टिसीमीया में चले गए थे, जो कि जानलेवा साबित हो सकती है।

सेप्टिसीमीया में ब्लड के रास्ते इंफेक्षन पूरे शरीर में फैल जाता है। उन्होंने बताया कि खून में टीएलसी की मात्रा अत्यधिक बढ गई थी जिसे आम भाषा में जहर का फैलना बोलते हैं। ऐसे में इन्फेक्शन की मात्रा अत्यधिक बढने के कारण उन्हें पहले क्रिटिकल केयर टीम में भेजा गया, जहां एंटी बायोटिक एवं सपोर्ट देकर इन्फेक्शन की मात्रा को कम करके लेजर तकनीक से प्रोस्टेट एवं स्टोन का ऑपरेशन किया।

डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि मरीज की अधिक उम्र एवं मल्टीपल समस्याएं होने के कारण इलाज करना आसान नहीं था लेकिन अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं अत्याधुनिक तकनीक के सहारे सफल एवं सटीक इलाज कर बुजुर्ग को ठीक किया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here