अज्ञात जहर खाए मरीज को 28 दिन में दिया नया जीवन

0
180

जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अज्ञात जहर खाकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे आगरा निवासी 21 वर्षीय युवक को पूरी तरह ठीक करने मे सफलता हासिल की है। मरीज का सफल इलाज गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप सिंह के निर्देशन में हुआ।

डॉ. सिंह ने बताया कि युवक को विषाक्त खाने के बाद आगरा में वेंटीलेटर पर लिया गया था, लेकिन हालात में सुधार नहीं आने के कारण जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। यहां आने पर मरीज के ऑक्सीजन लेवल कम था। जिसके चलते मरीज को गंभीर एआरडीएस हो गया था। फिर उसे आईसीयू में लेकर उल्टा करके वेंटीलेशन दिया गया। इसकी छह साईकिल के बाद हालत में सुधार आना शुरू हुआ।

डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मरीज काफी गंभीर हालत में था, यहां उसे मल्टीपल ब्रोन्कोस्कोपी दी गई और गले में रास्ता बनाकर ट्रेकियोस्मी की गई। उन्होंने बताया कि मरीज 28 दिन की जंग के बाद पूरी तरह से ठीक होकर बाहर निकल पाया। डॉ. कुलदीप के साथ हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर होप टीम के डॉ. विजयंत सोलंकी, डॉ.अमित मेहता ने मरीज को ठीक करने में महती भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here