जयपुर। श्री शिव महापुराण कथा समिति, जयपुर का अठारहवां वार्षिक 251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक 3 अगस्त को सीकर रोड पर राजावास पुलिया के पास स्थित अनंतम सफायर में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश मंदिर में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को विधिवत निमंत्रण देकर आयोजन का श्रीगणेश किया गया।
मंदिर महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। महंत कैलाश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यह श्रावण मास का पावन महीना है। प्रकृति स्वयं हर-हर महादेव का जयघोष कर रही है। जनमानस का हृदय शिवभक्ति में लीन है। ऐसे माहौल में पार्थिव शिव लिंग का विधिवत अभिषेक शिव भक्तों के ह्दय में शिव भक्ति का संचार करेगा।
समिति के महामंत्री अरुण खटोड़ ने बताया कि इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पं.सुरेश शास्त्री, उपाध्यक्ष त्रिलोक खंडेलवाल, दीपक गोयल, बालकृष्ण शर्मा उपस्थित रहे। रुद्राभिषेक में 251 यजमान दंपति पार्थिव शिवलिंगों पर अभिषेक करेंगे। उनके लिए संपूर्ण पूजन सामग्री, पंडितों के लिए वस्त्र, दक्षिणा, अल्पाहार एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। अभिषेक गंगाजल और 108 दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधियों से किया जाएगा।
इसमें गन्ने का रस, गाय का दूध, भांग, पंचामृत, नारियल जल भी सम्मिलित हैं। अरुण खटोड़ ने बताया कि यह आयोजन न केवल श्रद्धालुजन को शिव भक्ति में लीन करने वाला है, अपितु उन्हें आत्मिक शांति, आध्यात्मिक उन्नति और पुण्यफल की अनुभूति भी कराएगा। अभिषेक न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि का दुर्लभ अवसर भी देगा।