जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में 18 से 20 जुलाई तक 77 वर्षीय कलाकार प्रताप कुमार भाटिया की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सुरेख दीर्घा में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक होने वाली प्रदर्शनी में 100 से अधिक पेंसिल स्केच प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी में कला प्रेमियों को भगवान गणेश, श्रीनाथ जी, किचन वेयर, राजस्थान के पुरातात्विक स्मारक, ताजमहल आदि के स्केच शामिल रहेंगे। इस संग्रह को तैयार करने में उन्हें एक साल का समय लगा।
शुक्रवार प्रात: 11 बजे पद्मश्री तिलक गिताई प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। प्रताप कुमार भाटिया ने बताया कि उन्होंने कलात्मक ट्रेनिंग हासिल नहीं की है। कोरोना काल के बाद उम्र के इस पड़ाव में उन्होंने अपनी ऊर्जा को कला व समाज सेवा की ओर मोड़ा। वे पेशे से इंजीनियर है बतौर सर्वेअर लॉस असेसर भी काम कर रहे हैं। भाटिया रोड सेफ्टी लाइन संस्था फाउंडर सेक्रेटरी है, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं। स्टांप कलेक्शन और समाज सेवा के लिए उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।