जयपुर। राजस्थान के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि नगर निगम ग्रेटर को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 16वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह पहली बार है जब जयपुर ग्रेटर टॉप 20 स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हुआ है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में गुरुवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह -2024 -25 आयोजित किया गया। जिसमें भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ,नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। नगर निगम ग्रेटर को स्टेट मिनिस्ट्रियल रियल कैटेगरी में राजस्थान का वादा स्वच्छ शहर अवार्ड दिया गया इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओमप्रकाश थानवी ,मालवीय नगर जोन उपायुक्त प्रियव्रत चरण मौजूद रहे।
नगर निगम ग्रेटर को पहली बार वाटर प्लस सर्टिफिकेट मिला साथ ही गार्बेज फ्री सिटी में 3 स्टार रेटिंग भी मिली
यह उपलब्धि नगर निगम की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता, नागरिक सहभागिता एवं सतत शहरी विकास की दिशा में किए गए सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इस सम्मान को जयपुर वासियों के नाम समर्पित करते हुए कहा “यह पुरस्कार हमारे समर्पित स्वच्छता योद्धाओं, निगम की टीम, कर्मठ अधिकारियों और हर उस नागरिक का है, जिसने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दिया।
जयपुर ग्रेटर का पहली बार टॉप 20 में आना यह साबित करता है कि यदि नागरिक आगे आएं तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। हमारा संकल्प है कि अगली बार जयपुर ग्रेटर देश के शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों में स्थान पाए। हम जयपुर को और अधिक स्वच्छ, हरित और संगठित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नगर निगम ग्रेटर जयपुर, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।