जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, डिज़ाइन और मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए 19 जुलाई को एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के कार्यकारी रजिस्ट्रार केके माहेश्वरी ने बताया कि ओपन हाउस का उद्देश्य छात्रों को जेकेएलयू के फैकल्टी मेंबर से रूबरू करवाना एवं स्कॉलरशिप योजनाओं के साथ ही आईआईटी, ट्रिपल आईटी, यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा, सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी और दक्षिण कोरिया की हानयांग यूनिवर्सिटी जैसी यूनिवर्सिटीज से टाई अप एवं सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के बारे में जानकारी देना है।
उन्होंने बताया कि जयपुर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और चोमू पुलिया सर्कल के पास ट्राइटन मॉल से सुबह 10:30 बजे यूनिवर्सिटी के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इच्छुक स्टूडेंट जेकेएलयू परिसर का आसानी से भ्रमण कर सकेंगे एवं यूनिवर्सिटी के कम्युनिकेशन और क्रिटिकल थिंकिंग सेंटर, अटल इनक्यूबेशन सेंटर और उन्नत उन एआई, डेटा साइंस, एआर/वीआर, साइबर सुरक्षा, सर्किट डिज़ाइन, एम्बेडेड सिस्टम्स और आईओटी, लैब्स और डिज़ाइन स्टूडियो आदि की विजिट कर सकेंगे।