जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में शुक्रवार—शनिवार की मध्यरात्रि को मोबाइल लूटकर भागे बदमाशों की फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। वही पुलिस ने वारदात स्थल पर मिली कार को जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि फायरिंग में बजाज नगर के बरकत नगर निवासी फिरोज के पेट में गोली लगी है। वह टोंक पुलिया स्थित गट्टे वाले बाबा की दरगाह के पास प्रसाद की दुकान लगाता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार—शनिवार की मध्यरात्रि गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवती खड़ी थी। कार में आए चार बदमाशों ने युवती से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात की। मोबाइल छीनकर भागने पर युवती ने अपने साथी के साथ कार सवार बदमाशों का पीछा किया।
गांधी नगर रेलवे स्टेशन से स्विफ्ट कार में बैठ चारों बदमाश भागते हुए टोंक पुलिया के नीचे वाली रोड पर जा पहुंचे। बदमाशों का पीछा करते हुए लूट का शिकार हुई युवती भी अपने साथी के साथ पहुंच गई। आगे सड़क ब्लॉक होने पर बदमाशों ने स्विफ्ट कार रोक ली। उसके पीछे ही कार रोक कर पीड़ित युवती व साथी युवक नीचे उतरे।
दोनों उतरकर शोर मचाते हुए बदमाशों की कार की तरफ भागे। हंगामा होने पर वहां मौजूद लोग भी बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने देसी कट्टा निकाल कर फायरिंग कर दी। बदमाशों के फायरिंग के दौरान एक गोली दरगाह के पास दुकानदार फिरोज के पेट में लगी। जो दुकान के बाहर खड़ा था।
गोली लगने से घायल होकर फिरोज रोड पर गिर गया। फिरोज के गोली लगने पर लहूलुहान हालत में रोड पर पड़ा देखकर लोगों में दहशत फैल गई। फायर करते हुए मौके पर कार छोड़कर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने घायल फिरोज को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके पर मिली बदमाशों की कार को जब्त कर लिया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर हथियारबंद बदमाशों की तलाश कर रही है।