जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को पूर्व निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार क्रेडाई राजस्थान की वार्षिक आम सभा हुई। जिसमे निर्वाचन अधिकारी सीताराम शर्मा ने क्रेडाई राजस्थान की सत्र 2025-2027 की नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की। जिसमे रविन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष पद, आशीष अग्रवाल, महासचिव अनिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया।
के.सी. परवाल, प्रशांत गुप्ता, अमित विजयवर्गीय, अतुल कृष्ण मोदी, उपाध्यक्ष एवम ग्रिराज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, रचित अग्रवाल सह-कोषाध्यक्ष एवं सुभाष अग्रवाल, मदन यादव, श्री कृष्णा गुप्ता, ललित गुप्ता संयुक्त सचिव एवं अशोक शर्मा, निहाल डंगायच, मोहित अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रतिक अग्रवाल, गोपाल राज शर्मा, अक्षय मामोडिया, शिवांक अग्रवाल कार्यकारी सदस्य मनोनीत किये गये।
जिनसे पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। संयुक्त सचिव मदन यादव ने बताया कि इस बार क्रेडाई राजस्थान की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ, यह निर्विरोध निर्वाचन संगठन की एकता, पारदर्शिता एवं सामूहिक सहमति का प्रतीक है।