लाइफ स्टाइल और न्यूरो डिजीज पर एक्सपर्ट्स ने डाला प्रकाश

0
272
Experts shed light on lifestyle and neuro diseases
Experts shed light on lifestyle and neuro diseases

जयपुर। प्रियुष न्यूरो एंड सुपरस्पेशियिलटी हॉस्पिटल में लाइफ स्टाइल डिजीज एवं न्यूरो समस्याओं को लेकर आयोजित कार्यशाला में जयपुर शहर के चिकित्सको ने प्रकाश डाला। कार्यशाला में सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बीमारियां लाइफ स्टाइल से पैदा हो रही है, जीवन शैली बेहतर करके इन समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने न्यूरो सर्जरी से संबंधित यूबीई तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्पाईनल समस्याओं से जुडी परेशानियों के समाधान के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीकों में यूबीई सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि यह एक मिनिमल इन्वेसिव सर्जरी है, यह एक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तरह है जिसमें दो छेद के जरिये पूरे स्पाइन की सर्जरी आसानी से की जाती है, जिसमें एक छेद 5 एमएम और दूसरा छेद 8 एमएम का किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नॉर्थ इंडिया में काफी कम सेंटर्स पर यह उपलब्ध है एवं परंपरागत तकनीक के मुकाबले बेहद सुरक्षित एवं सटीक हैं सेमीनार के दौरान अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here