जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक प्रोफेसर ने कॉलेज छात्रा से छेड़छाड की। छात्रा आरोपी प्रोफेसर के पास पढ़ाई करने जाती थी। पढ़ाई के दौरान अकेला पाकर आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की । आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बयानों के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती का आरोप है कि वो प्राईवेट कॉलेज में पढ़ती है। आरोपी प्रोफेसर उसकी क्लास में पढ़ाता था। 16 जुलाई की शाम को पीड़िता आरोपी से कुछ पूछने गई थी। इसी दौरान अकेला पाकर प्रोफेसर ने छेड़छाड शुरु कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को धमकाना शुरु कर दिया। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।