July 22, 2025, 2:53 am
spot_imgspot_img

युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जेडीए द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच रिपेयर

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत हेतु व्यापक पेच रिपेयर अभियान प्रारंभ कर युद्ध स्तर पर पेज रिपेयर कार्य किया गया है। यह कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शहरवासियों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करना है।

जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि गत दिनों हुई भारी बारिश से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए, जेडीए ने अपने अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित रूप से पेच रिपेयर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्य प्राथमिकता के साथ युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है।

इस अभियान के तहत जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे और कोल्ड मिक्स जैसी विधियों का उपयोग कर मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही, जेडीए शीघ्र ही ‘रोड एम्बुलेंस’ सुविधा के माध्यम से भी पेच रिपेयर कार्य किया जा रहा है।
विशेष रूप से, सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन तथा ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

जेडीए द्वारा गत तीन दिनों महावीर नगर मुख्य 80 फिट रोड, चित्रकूट मार्ग, नर्सरी सर्किल के पास, एनआरआई चौराहा महल रोड, केडिया पैलेस रोड कल्याण विभाग हाथोज, कृष्ण पैलेस होटल के सामने, गंगा जमुना पेट्रोल पंप के सामने, टोंक रोड, एसडीआरएफ रोड गढ़ौता, कालवाड़ रोड एवं गत सप्ताह अजमेर रोड, नील पदम सरोवर मार्ग, गांधी पथ ईस्ट एवं वेस्ट, चित्रकूट सेक्टर-4, टॉयलर स्कूल के सामने, निवारू रोड, हाथोज लिंक रोड, कालवाड़ रोड, ग्राम नींदड़, 200 फीट सेज रोड, दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, सेक्टर-6 विद्याधर नगर, पत्रकार कॉलोनी इत्यादि स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के दौरान पेच रिपेयर कार्य किये गए है।

इस वर्ष वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए जेडीए ने 8 उप-बाढ़ नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं। अब तक प्राप्त लगभग 850 शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 80 हजार मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं ताकि जल निकासी की समस्या को कम किया जा सके।

जेडीए ने आमजन से अपील की है कि वे कार्य की प्रगति के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। सभी कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं।

भविष्य में ऐसी आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जेडीए द्वारा दीर्घकालीन योजना भी तैयार की जा रही है। यह अभियान निश्चित ही शहरवासियों के लिए राहत दायक सिद्ध होगा और जयपुर की सड़क व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles