जयपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से श्रावण मास के पावन अवसर पर प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना हेतु रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसी कड़ी में श्रावण मास के सोमवार पर आज दोपहर 12 बजे चांदनी चौक स्थित त्रिपोलिया बाजार के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री प्रतापेश्वर जी महाराज में देवस्थान विभाग के मंत्री श्री जोराराम कुमावत रुद्राभिषेक करेंगे।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के मंत्री ने जानकारी दी कि विभाग की ओर से पिछले वर्ष की भांति इस बार भी राज्य के मंदिरों में रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सिर्फ उन्हीं मंदिरों में होंगे जो प्रत्यक्ष रूप से देवस्थान विभाग के अधीन हैं। मंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेशवासियों के कल्याण और धार्मिक भावना से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे समाज में धार्मिक चेतना के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने यह भी बताया कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय मास है और सोमवार के दिन भगवान शिव का पूजन विशेष फलदायी माना जाता है। इसलिए विभाग ने यह निर्णय लिया है कि श्रावण के प्रत्येक सोमवार को राज्य के 80 विभागीय मंदिरों में रुद्राभिषेक और शिव पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में आम श्रद्धालु भी मंदिर में उपस्थित रहकर भगवान शिव का पूजन कर सकेंगे।
राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।