जयपुर। श्री श्याम गौ सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में मासिक गौ सेवा कार्यक्रम गुरुवार 24 जुलाई को भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस मासिक गौ सेवा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पंवालिया के सरपंच रामराज चौधरी के साथ अध्यक्ष भांकरोटा मंडल भाजपा अनिल चौधरी गौ भक्तों के साथ श्री राधा विष्णु गौशाला पंवालिया में गायों की सेवा में सूखा,हरा चारा,खल,गुड आदि गौशाला में गायों को वितरण करेंगे। जिसके पश्चात समिति की ओर से पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र टेलर ने बताया कि गुरुवार 24 जुलाई को अमावस्या तिथि होने पर गरीब,खानाबदोश लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। जो हर माह की अमावस्या को समिति की ओर से किया जाता है। नरेंद्र टेलर ने बताया की गऊ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और ये बेजुबान अपनी पीड़ा किसी को बया नहीं कर पाती है।
समिति का उद्देश्य ही सिर्फ गौ सेवा करना है। भोजन सह प्रभारी भंवर लाल बैरवा ने बताया कि निशुल्क भोजन वितरण के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जो स्वयं के वाहनों से कच्ची बस्ती और फुटपाथ पर रह रहे लोगों को भोजन वितरण करेंगी।