आरक्षण से वंचित वर्ग के रणजीत सारसर बने राजस्थान के प्रदेश सह-संयोजक

0
244
Ranjit Sarasar of the reservation deprived class became the state co-coordinator of Rajasthan
Ranjit Sarasar of the reservation deprived class became the state co-coordinator of Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में आरक्षण से वंचित वर्ग की आवाज़ को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रणजीत सारसर (नरायना )को आरक्षण से वंचित वर्ग के प्रदेश स्तर पर सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। संगठन ने उन पर जो भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।

रणजीत सारसर ने अपनी नियुक्ति पर खुशी और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उन्हे जो दायित्व सौंपा गया है, वह उसे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएगें। प्रदेश में जो वर्ग अब तक सामाजिक या प्रशासनिक वर्गीकरण से वंचित रहा है, उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेगें।”

सभी को साथ लेकर चलने की बात

उन्होंने आगे कहा कि वह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की नीति पर काम करेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं,अधिकारों और सामाजिक प्रतिनिधित्व से वंचित न रह जाए।
रणजीत सारसर ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं संगठन के साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पद उनके लिए सेवा और संघर्ष दोनों का माध्यम है। उनकी नियुक्ति से संगठन और वंचित समाज के बीच नया संवाद और विश्वास स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here