July 22, 2025, 10:51 pm
spot_imgspot_img

हेरिटेज निगम आयुक्त ने लाइव देखी कचरा संग्रहण व्यवस्था

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल ने सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने कमांड सेंटर पर कचरा संग्रहण व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की और नियत समय पर कचरा नहीं उठाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल सुबह 9.30 बजे सेंटर पर पहुंची, और जीपीएस मॉनिटरिंग के जरिए हूपर को रेकी की।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर हेरिटेज निगम क्षेत्र ने चल रहे सभी हूपर की लाइव लाइव मॉनिटरिंग देखी जा रही है। किसी वार्ड में यदि हूपर समय पर कचरा नहीं ले रहा है तो संबंधित कंपनी सुपरवाइजर को नोटिस दिया जा रहा है, साथ ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इस बात के लिए पाबंद किया गया है कि वे लगातार क्षेत्र में घूमकर कचरा संग्रहण व्यवस्था को देखें और आमजन की शिकायत का निस्तारण करें।

हाइ रेजुलेशन वाले कैमरे से देखी टूटी सड़कें, अभियंताओं को दिए दुरुस्त करने के निर्देश

इस दौरान निगम आयुक्त ने कमांड सेंटर के जरिए क्षेत्र में लगाए गए हाई रेजुलेशन कैमरों की मदद से भी बाजारों का निरीक्षण किया और जिन जगहों पर सड़के टूटी दिखाई दी, वहां पर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

तीज माता सवारी मार्ग पर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

इसके अलावा आयुक्त निधि पटेल ने परकोटे में तीज माता सवारी मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ताल कटोरा, पौंड्रिक पार्क, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार में सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles