जयपुर। शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउंडेशन की ओर से स्वर्गीय मनोज कुमार को समर्पित संगीतमय संध्या “एक प्यारा सा नगमा” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम संस्था के संस्थापक गणेश सुथार द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें देशभक्ति और भावनात्मक गीतों के माध्यम से महान अभिनेता और गायक को श्रद्धांजलि दी गई।
इस संगीतमय शाम के मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जांगिड़ मोटर्स के राजेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक सुनील नांगल सहित कई गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस विशेष संध्या में करीब चालीस से अधिक गायक-गायिकाओं ने मंच से अपनी स्वरांजलि प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गणेश सुथार, सतीश, मुरली भोजक, रत्नैश , अमरनाथ , एस.एन. सेठी, मुकेश चोहान, गणेश प्रिय शंकर, धनराज साहू, गरवीत अग्रवाल जैसे कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
वहीं विनीता गोडवानी, पूनम मीर, नवनीत पंजाबी समेत अनेक प्रमुख कलाकारों ने अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन विन्हा प्रीति पुरोहित ने बहुत ही सुंदर और प्रभावी अंदाज़ में किया।
इस आयोजन के अंत में सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की आत्मा और भाव दोनों ही स्वर्गीय मनोज कुमार को समर्पित रहे, जो आज भी भारतीय सिनेमा और गीतों के ज़रिए लोगों के दिलों में जिंदा हैं।