जयपुर। ऑल इंडिया रोलर डर्बी फेडरेशन कप 2025 में राजस्थान की बॉयज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बीकानेर में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट के बीसीए स्टूडेंट लोकेश गुर्जर ने उत्कृष्ट करते हुए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 42-23 अंकों से हराकर राजस्थान को जीत दिलाई।
राजस्थान की इस जीत पर संस्थान के निदेशक भारत पाराशर ने युवा खिलाड़ी लोकेश गुर्जर को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा ने भी लोकेश की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि ना केवल संस्थान बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।